झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को दी चुनौती, कहा- जेल भेज दो हमें, हम जेल में रहकर जारी रखेंगे अपना अभियान - ranchi news

संकल्प यात्रा के दौरान दुमका पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उन्हें जेल भी भेज देगी, तब भी वे जेल में रहकर अपना अभियान चलाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से ईडी से भागने के बजाए सामना करने की नसीहत दी.

Babulal Marandi challenged Jharkhand government
Babulal Marandi challenged Jharkhand government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 7:01 PM IST

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

दुमका: झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपनी संकल्प यात्रा के क्रम में शुक्रवार को दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सरसडंगाल पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ओर जहां आने वाले चुनाव में भाजपा का साथ देने की अपील की. वहीं दूसरी और उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जब हम अपने संकल्प यात्रा के दौरान झारखंड सरकार और सोरेन परिवार के काले कारनामों की पोल खोल रहे हैं, तो हम पर आधा दर्जन केस कर दिया गया है. पर हम घबराने वाले नहीं. वे हमें जेल भी भेज देंगे तो हम जेल से ही पूरे झारखंड में अभियान चलाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें:BJP Sankalp Yatra: झारखंड से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है तभी राज्य का विकास होगा- बाबूलाल मरांडी

हेमंत सोरेन को दी सलाह, नहीं किया गलत तो करें ईडी का सामना:पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन को यह सलाह दी कि आज ईडी की नोटिस पर आप भागे क्यों फिर रहे हैं. आप यह क्यों कह रहे हैं कि हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं. आपने अगर कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी का सामना करें. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी कई लोग भ्रष्टाचार के मामले में केस का सामना कर रहे हैं. ऐसे लोगों को बचाने के लिए राज्य के खजाने से महंगे वकील को लाकर उनका बचाव किया जा रहा है.

भाजपा को वोट देने की अपील की:बाबूलाल मरांडी ने लोगों से अपील की कि आप आने वाले लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट दें. क्योंकि भाजपा ने ही झारखंड राज्य का ना सिर्फ निर्माण कराया, बल्कि इस राज्य की विकास की गति को तेज करने का भी काम किया. जबकि वर्तमान में जो हेमंत सरकार है, उसमें शामिल सभी घटक दल घोटाले में लिप्त हैं. राजद की पहचान चारा घोटाला है तो कांग्रेस ने भी कई बड़े-बड़े घोटाले किए हैं. यह सोरेन परिवार सिर्फ पैसे के लिए राजनीति कर रहा है. हेमंत सोरेन के परिवार और उनके प्रेस सलाहकार के नाम सैकड़ों एकड़ जमीन है, जिस पर पत्थर खदान है. यहां तक कि संथाल परगना में अगर स्टोन चिप्स का रैक भेजना हो तो सोरेन परिवार की सहमति आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि आज पूरे राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर रुपए का खेल चल रहा है. अगर ये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी रुपए देकर पोस्टिंग करवाएंगे तो निश्चित रूप से जनता से रिश्वत लेंगे. ऐसी सरकार को हटाना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आप आने वाले चुनाव में हमारी सरकार बनाते हैं तो इन क्षेत्रों के पत्थर खदान के मालिक आप होंगे, ना कि दिल्ली, मुंबई या पटना के लोग.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा का लक्ष्य हुआ पूरा तो सोरेन परिवार पहुंचेगा सलाखों के पीछे: निशिकांत दूबे

राज्य की कानून व्यवस्था चौपट:बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि आज राज्य में अशांति का माहौल है. बहू बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, उनके साथ हिंसात्मक घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में इस सरकार को उखाड़ फेंकना काफी आवश्यक है. संकल्प यात्रा के इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद थे. सुनील सोरेन ने भी आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मत देने की अपील की. साथ ही साथ झारखंड सरकार की जमकर आलोचना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details