दुमका: झारखंड सरकार पुलिस को अप-टू-डेट कर रही है. उन्हें आधुनिक तौर-तरीकों से सुसज्जित कर रही है, लेकिन झारखंड की उपराजधानी के थानों की स्थिति बदहाल है. यहां के थाने पुराने और जर्जर भवनों में चल रहे हैं.
खपरैल मकान में थाना संचालित
दुमका शहर में स्थित महिला थाना और एसटी एससी थान का भवन काफी पुराना हो चुका है, जिससे इसकी स्थिति खराब है. इस थाना कैंपस में पुलिसकर्मियों को मिले सरकारी आवास सालों से जर्जर है. बावजूद इसके पुलिसकर्मी इसमें रह रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. आश्चर्य की बात है कि उपराजधानी का नगर थाना जो पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था का आइना है. वह एक खपरैल के मकान में संचालित है. जाहिर है कि स्थिति अच्छी नहीं है और इसमें शीघ्र सुधार लाना होगा.