दुमकाःशहर के गांधी मैदान के आसपास देसी और हड़िया शराब बेचने वाली महिलाओं पर कार्रवाई की गई, ताकि शराब बेच रही महिलाएं सरकार की योजना से लाभान्वित हो सकें. लेकिन पुलिस ने जैसे ही शराब बेच रही महिलाओं का सामान जब्त किया, वैसे ही महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच नोकझोंक भी हुई है.
दुमकाः फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेने की गुजारिश पर पुलिस से नोकझोंक, शराब बेच रही महिलाएं हुईं खफा - दुमका न्यूज
फूलो झानो आशीर्वाद योजना से सड़क किनारे देसी शराब बेचने वाली महिलाएं लाभान्वित हों. इसको लेकर पुलिस और जेएसएलपीएस की ओर से अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान शराब भी जब्त की गई.
शराब बेच रही महिलाओं ने कहा कि हम वर्षों से हड़िया शराब बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. सरकार प्रतिदिन रोजगार महुैया कराए तो शराब बेचना छोड़ देंगे. वहीं शराब बेच रही महिलाओं को समझाते हुए जेएसएलपीएस और पुलिस की टीम ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ उठाएं. इस योजना के तहत व्यवसाय के लिए लोन मिल रहा है. इसके जवाब में महिलाओं ने कहा कि हमलोग लोन नहीं ले सकते हैं. इससे डर लगता है. दुमका नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.
चलाया गया अभियान
राज्य में सड़क किनारे देसी और हड़िया शराब बेचने वाली महिलाओं को इस धंधे से निकालने के लिए राज्य सरकार की ओर से फूलो झानो आशीर्वाद योजना संचालित किया जा रहा है. ताकि इस योजना से शराब बेचने वाली महिलाएं लाभान्वित हो सकें. इसको लकेर जेएसएलपीएस और पुलिस की ओर से अभियान चलाया गया और शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही महिलाओं को समझाया गया कि आप सरकार की आशीर्वाद योजना का लाभ लें.