दुमका:जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव के समीप अवस्थित पहाड़ी के ऊपर एक अज्ञात महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया गया है. शव इतना सड़ गया है कि अब कंकाल के रूप में तब्दील हो गया है. हाथों में चूड़ी और गले में मंगलसूत्र से पता चला कि शव महिला का है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि उक्त महिला की हत्या कर पहचान छुपाने के उद्देश्य से शव को पहाड़ी के ऊपर फेंक दिया गया है. बहरहाल, पुलिस शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- Murder In Dumka: पत्नी को BF के साथ सोता देख पति ने खोया आपा... कर दिया खून
ग्रामीणों ने शव को देख कर पुलिस को दी थी सूचनाः दरअसल, बभनी गांव के ग्रामीण किसी कार्य से पहाड़ी के ऊपर गए थे. इस दौरान उन्होंने पहाड़ पर शव को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहाड़ी पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. मृत शरीर पूरी तरह से सड़-गल गया है. उसके कई अंगों को पॉलिथीन में लपेटकर उठाया गया. हाथों में चूड़ी, गले में मंगलसूत्र और लंबे बाल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि डेड बॉडी महिला की है.
ग्रामीणों से पुलिस को मिली अहम जानकारीः ग्रामीणों ने पुलिस की पूछताछ में आशंका जतायी कि कुछ दिनों पूर्व एक 30 वर्षीय युवक और एक 26 वर्ष की युवती गांव में आए थे. गांव के ही एक व्यक्ति के यहां उन्होंने कमरा लिया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें क्षेत्र में कुछ काम है. वे लोग अपना स्थायी पता पटना (बिहार) बताते थे. कुछ दिनों के बाद अचानक से वे दोनों गांव से बिना कुछ बताये गायब हो गए. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि डेड बॉडी संभवतः उसी युवती का है.
शव सड़-गल जाने की वजह से पुलिस को अनुसंधान में हो रही परेशानीः वहीं इस संबंध में सरैयाहाट थाना के प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि बरामद शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि यह कौन है. कहां से लाकर शव पहाड़ी के ऊपर फेंक दिया गया. यह भी पता नहीं लग पा रहा है कि हत्या कैसे की गई है. क्योंकि शव लगभग कंकाल के रूप में तब्दील हो गया है. उन्होंने कहा कि गांव वाले आशंका जता रहे हैं कि यह पटना से आए उस युवती का शव है. पुलिस आसपास के थाना से संपर्क कर गुमशुदगी की कंप्लेन के बारे में पूछ रही है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई दावा नहीं करता है पुलिस को अनुसंधान में परेशानी आएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.