झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः हवाला कारोबार के संदेह में ग्रामीण के घर में छापेमारी, पासबुक और अन्य कागजात जब्त - नक्सली और हवाला कारोबारियों की सांठगांठ

दुमका में नक्सल प्रभावित इलाका गोसाई पहाड़ी गांव में हवाला कारोबार के संदेह में ग्रामीण चुड़का मुर्मू के घर में पुलिस ने छापा मारा. इस दौरान चुड़का मुर्मू फरार मिला. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

छापा
छापा

By

Published : Feb 17, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:08 PM IST

दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का नक्सल प्रभावित इलाका गोसाई पहाड़ी गांव में हवाला कारोबार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हवाला कारोबारियों के साथ सांठगांठ के आरोप में एक ग्रामीण चुड़का मुर्मू के घर में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

जानकारी देते एसडीपीओ.

यह भी पढ़ेंःबोकारोः वृंदा करात का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा-बंगाल में जमकर की गई लूटपाट

दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुशील कुमार, एएसपी अभियान आरसी मिश्रा और एसएसबी के जवानों के साथ गोसाई पहाड़ी पहुंचे.

इस दौरान पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. चुड़का घर से फरार था. ऐसे में उसकी पत्नी से पहले पुलिस ने पूछताछ की और फिर चुड़का का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड जब्त किया गया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि हमें यह सूचना मिली थी हवाला कारोबारियों के साथ चुड़का की सांठगांठ है. बैंक संबंधी कागजात और आधार कार्ड जब्त किए हैं. इसकी जांच की जाएगी और जांच के बाद ही कुछ खुलासा किया जाएगा.

इधर दुमका एसपी अम्बर लकड़ा ने फोन पर बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके से हवाला के माध्यम से रुपये के लेनदेन की सूचना मिली है. हम इस बिंदु पर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यह रुपये लेवी वसूली के तो नहीं. जांच के बाद ही हम सटीक जानकारी दे पाएंगे.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details