दुमकाः संथाल परगना के डीआईजी की अध्यक्षता में झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई है. जिसमें पंचायत चुनाव में बेहतर व्यवस्था पर चर्चा की गयी. इसमें दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा के एसपी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- दुमका में पंचायत चुनाव की तैयारी, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमावर्ती इलाके पर लगेंगे चेक नाका
दुमका में पंचायत चुनाव को लेकर जिला के मसानजोर स्थित परिसदन में डीआईजी संथालपरगना की अध्यक्षता में झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस की इंटर स्टेट मीटिंग आयोजित की गयी. इसमें पश्चिम बंगाल के आलाधिकारी समेत संथाल परगना के जिलों के एसपी मौजूद रहे. दुमका के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे प्रथम चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अहम बैठक की गयी. जिसमे पक्षिम बंगाल पुलिस और झारखंड पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ साथ वांटेड अपराधियों को विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने पर चर्चा की गयी.
जानकारी देते संथाल परगना डीआईजी सुदर्शन मंडल इस बैठक में मुर्शीदाबाद, बीरभूम के बॉर्डर इलाके में चेकनाका लगाने की बात कही गयी है. वहीं नक्सल अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. इस बैठक में संथाल परगना के दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा एसपी सहित पक्षिम बंगाल के मालदा, बीरभूम, रामपुरहाट, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद, मालदा और आसनसोल के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
बैठक में शामिल पुलिस अधिकारी क्या कहते हैं डीआईजीः संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर संथाल परगना की सीमा पर स्थित पक्षिम बंगाल के इलाके बीरभूम, मुर्शीदाबाद, जंगीपुर और आसनसोल पुलिस के द्वारा कई सयुक्त फैसले लिए गए. जिसमें चेकनाका लगाने सहित वांटेड अपराधी को पकड़ने के लिए पक्षिम बंगाल पुलिस से सहयोग से अभियान चलाने की चर्चा की गयी. उसी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर कारवाई करने पर सहमति बनी है.