दुमका:जिले में लॉकडाउन के दरम्यान कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर बिरसा जैविक उद्यान में बढ़ी सावधानी, जानिए जानवरों की कैसे हो रही है देखरेख
घरों में नमाज अदा कराने का निर्देश
इस दौरान जरमुंडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कई गांवों का दौरा किया. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की, साथ ही रमजान को लेकर सभी मोलवियों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने और कराने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.