झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: शराब दुकान लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय चोर को किया गिरफ्तार - सरैयाहाट शराब दुकान

दुमका के सरैयाहाट शराब दुकान में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बिहार के बांका जिले से चोरी में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार चोर

By

Published : Oct 2, 2019, 9:43 PM IST

दुमका: जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के शराब दुकान में हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सदर एसडीपीओ ने बुधवार को मामले का उद्भेदन करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

सरैयाहाट थाना क्षेत्र में बीते 20 सितंबर को एक शराब दुकान से अपराधियों ने शराब सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की थी. जिसके बाद मामले थाने तक पहुंचा था. इस मामले की खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नैथानी ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही उनके 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौके से देसी और विदेशी शराब की पेटियां समेत 2 मोबाइल, स्टेपलाइजर और बाइक बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:- गांधी जयंती: रांची रेल मंडल सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन घोषित, राष्ट्रपिता को रेलवे की श्रद्धांजलि

मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने बताया कि बीते 20 सितंबर की सुबह अपराधियों ने सरैयाहाट के शराब दुकान को खुलवाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की शराब और मोबाइल सहित नगदी रुपए की लूट कर ली थी. घटना के बाद दुकान के स्टाफ द्वारा सरैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया गया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद बिहार के बांका जिला से लूटे गए शराब और अन्य सामग्री को बरामद करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details