दुमका:जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास कल बुधवार को एक व्यवसायी रोशन कुमार से स्कार्पियो सवार पांच अपराधियों ने एक लाख 65 हजार रुपये की छिनतई की. उसी वक्त मौके पर से भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा. हालांकि बाकी तीन अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सन्नी कुमार को स्कॉर्पियो और लूट के रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:लगातार झपटमारी के लिए अब पुलिस बैंकों पर कर रही फोकस, एसएसपी ने दिए ये निर्देश
दुमका -भागलपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे से हुई गिरफ्तारी: दरअसल सरैयाहाट पुलिस को जैसे ही यह सूचना मिली कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद अपराधी भागलपुर की ओर भागे हैं. इसके साथ ही दो अपराधियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्त में आए दोनों अपराधी सुनील कुमार और राहुल साह से स्कॉर्पियो में भाग रहे अन्य अपराधियों का मोबाइल नंबर लेकर उसे पुलिस टेक्निकल विभाग को सौंपा. टेक्निकल सेल ने भाग रहे अपराधियों का लोकेशन लेना शुरू किया और उस आधार पर सरैयाहाट और हंसडीहा थाना की पुलिस पीछा करने लगी. अंततः पुलिस को सफलता मिली. दुमका-भागलपुर मार्ग पर पोड़ैयाहाट थाना के डांड़े गांव के समीप हर-हर महादेव ढाबा में छापेमारी कर गिरोह के सरगना सनी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ढाबे में ही लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जिसका नंबर BR10PB - 3075 था, उसे भी जब्त किया और लूटे हुए रुपए भी बरामद कर लिए. हालांकि घटना में शामिल अन्य दो अपराधी भागने में सफल रहे.
क्या कहते हैं जिले के एसपी:इस पूरे मामले पर दुमका एसपी पीतांबर सिंह खैरवार ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम अपराधियों के पीछे लग गई थी. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सन्नी कुमार भागलपुर जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र का के चौधरीडीह गांव का रहने वाला है. अब तक इस कांड में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य जो भी अपराधी भागने में सफल हुए हैं उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, साथ ही गिरफ्त में आए तीनों अपराधियों के क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है कि इनके विरूद्ध अन्य थानों में भी कितने कांड दर्ज हैं.