झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumka News: 10 दिन बाद भी कृष्णा कुमार हत्याकांड में नहीं मिली सफलता, दुमका पुलिस अंधेरे में चला रही तीर - पूर्व विधायक लुईस मरांडी

एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दुमका पुलिस अब तक कृष्णा कुमार हत्याकांड का उद्भेदन नहीं कर सकी है. पुलिस को हत्या मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस फिलहाल अंधेरे में ही तीर चला रही है. वहीं परिजनों का सब्र टूटता जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-March-2023/jh-dum-01-murder-followup-10033_20032023125709_2003f_1679297229_706.jpg
Krishna Kumar Murder Case Dumka

By

Published : Mar 20, 2023, 2:14 PM IST

दुमकाः जिले के जामा थाना क्षेत्र के अमलाचातर गांव के समीप 10 दिन पूर्व कृष्णा कुमार नामक एक युवक का शव बरामद किया गया था. युवक संथाली और खोरठा भाषा में गीतों का एल्बम बनाने का काम करता था. घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस को हत्या का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ये भी पढे़ं-संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

10 दिन पूर्व कृष्णा कुमार की हुई थी हत्याः10 दिन पूर्व दुमका के शिवपहाड़ इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय कृष्णा कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उसका शव जामा थाना क्षेत्र के अमलाचातर गांव के थोड़ी दूर झाड़ियों से बरामद किया गया था. शव अर्धनग्न अवस्था में था और मृतक का चेहरा कुचला हुआ था. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने धोखे से एकांत जगह में उसे बुलाया और बेरहमी से हत्या कर दी.

मृतक के भाई के आवेदन पर हुई थी प्राथमिकी दर्जः मृतक नगर थाना क्षेत्र के शिवपहाड़ इलाके का रहने वाला था और उसके पिता रामजी ठाकुर सेवानिवृत्त शिक्षक हैं घटना की जानकारी जब परिवारवालों को हुई तो सभी घटनास्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. वहीं मामले में मृतक के भाई राजेश कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला जामा थाना में दर्ज कराया था.

लूट के इरादे से नहीं की गई थी कृष्णा की हत्याः घटनास्थल पर कई बातें जो ध्यान देने योग्य थी जिससे यह साफ प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई थी. मृतक की बाइक कुछ ही दूर पर पड़ी मिली. साथ ही मोबाइल और अन्य सामान भी उसके पास ही मौजूद थे. हालांकि मौके पर पानी की दो सीलबंद बोतलें पड़ी थी.
परिजनों ने पुलिस से मामले का जल्द पर्दाफाश करने की मांग कीः इधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. मामले में मृतक का बहनोई कृष्ण सुदामा ने इसे सुनिश्चित षड्यंत्र बताते हर हत्यारे पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक पुलिस को हत्या का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

पूर्व मंत्री लुईस से भी परिजनों ने लगाई गुहारः इधर, दुमका की पूर्व विधायक लुईस मरांडी मी मृतक के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी थी. परिजनों ने उनसे भी आग्रह किया था कि इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई की जाए. पुलिस को यह भी जानकारी दी गई थी कि मृतक कुछ माह पूर्व ठेकेदारी की क्षेत्र में भी प्रवेश किया था और छोटे-मोटे काम कर रहा था.
क्या कहते हैं एसडीपीओःकृष्णा हत्याकांड मामले में जामा क्षेत्र के एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के उद्भेदन में लगी हुई हैं. अनुसंधान जारी है. ऐसी कोई जानकारी अब तक पुलिस की जांच में नहीं आयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details