दुमका: पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. सभी चोर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
दुमका: ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार ट्रैक्टर के साथ 10 गिरफ्तार - दुमका में ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा
दुमका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 10 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में ट्रैक्टर चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी.
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में जिले में ट्रैक्टर चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई थी. पुलिस ने जिन दस लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 4 ट्रैक्टर भी पुलिस ने बरामद किए हैं. सभी चोर दुमका जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. गिरोह का सरगना नवीन कुमार सिंह है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असहाना गांव का रहने वाला है.
और पढ़ें- केरल में मानव क्रूरता का शिकार हुई गर्भवती जंगली हथिनी की मौत
इस संबंध में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह ही लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. ये ट्रैक्टर चोरी कर उसके नकली कागजात बनाते थे और फिर उसका रंग बदल कर उसे बाजार में बेच देते थे. इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले अपराधी, उसे बाजार में खपाने वाले और उसका इस्तेमाल करने वाले 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
TAGGED:
tractor theft gang in Dumka