झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में अवैध पत्थर खनन कारोबारी के सामने झुकी पुलिस, जब्त ट्रैक्टर छोड़ लौटी - दुमका न्यूज

दुमका में अवैध पत्थर कारोबारी के सामने पुलिस को झुकना पड़ा. बताया जा रहा है कि पुलिस टीम अवैध खनन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ला रही थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. आखिर में पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.

illegal stone businessmen in Dumka
दुमका में अवैध पत्थर खनन कारोबारी के सामने झुकी पुलिस

By

Published : Jan 8, 2022, 1:07 PM IST

दुमकाःशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन करने वालों का हौसला बुलंद हो गया है. यही वजह है कि अवैध खनन को रोकने पहुंची पुलिस को जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. पुलिस ने अवैध खनन में लगे उपकरण के साथ एक ट्रैक्टर जब्त किया था. लेकिन अवैध कारोबारियों के इशारे पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बीच सड़क पर विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों के विरोध के सामने पुलिस को झुकना पड़ा और पुलिस जब्त ट्रैक्टर छोड़कर लौट आई.

यह भी पढ़ेंःदुमकाः अवैध बालू लदे 7 ट्रक जब्त, खनन माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि एसडीपीओ नूर मुस्तफा को शिकायत मिली थी कि गुलाम जकारिया के नाम से पत्थर खदान का लीज है. लेकिन उसमें दूसरे लोग जबरदस्ती पत्थर निकाल रहे हैं. इस शिकायत पर एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और एसएसबी के जवान कुलकुलीडंगाल पहुंचे. पुलिस टीम ने उपकरण लदा एक टैक्टर जब्त कर लिया और टीम जब्त ट्रैक्टर थाने लाने लगी. इसी दौरान रास्ते में भारी संख्या में लोग खड़े हो गए और विरोध करने लगे. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी जब पुलिस ने देखा कि लोग नहीं मान रहे हैं तो ट्रैक्टर को वहीं छोड़ दिया और पुलिसकर्मी थाने लौट आए. इसके पहले भी पुलिस को अवैध कारोबारियों के इशारे पर विरोध का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details