दुमका:शहर के नगर थाना क्षेत्र के ग्रान्ट एस्टेट मुहल्ले में एक युवक ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी थी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है रोहित शर्मा नामक एक युवक ने अपने चचेरे भाई जितेंद्र शर्मा को जमीनी विवाद में गोली मारी है.
दुमका में अपने ही भाई को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, मेड इन यूएसए पिस्टल बरामद - दुमका क्राइम न्यूज
दुमका में एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मेड इन यूएसए का पिस्टल और कारतूस बरामद किया है.
आरोपी गिरफ्तार
एसडीपीओ ने दी जानकारी
दुमका के एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने नगर थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रोहित शर्मा इसके पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, रोहित ने अपने भाई को जिस पिस्टल से गोली मारी है, वह मेड इन यूएसए है, उसके पास से पुलिस ने पिस्टल के साथ 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है. उन्होंने बताया कि मेड इन यूएसए का पिस्टल रोहित के पास कहां से आया इसकी पड़ताल की जा रही है.