दुमका: माइक्रोफाइनेंस के कर्मियों को लूटने वाले एक गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. एसपी वाईएस रमेश ने कहा अपराधी पिछले 6 महीने से कंपनी के लोगों के निशाना बना कर उन्हें लूट रहे थे.
दुमका मे अपराधी गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, माइक्रोफाइनेंस कर्मियों से लूट सहित कई कांडों में थे वॉन्टेड - जामा थाना
माइक्रोफाइनेंस के कर्मियों को लूट रहे एक गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है, साथ ही पुलिस ने बाइक और कुछ रुपए भी बरामद किए हैं. अपराधियों ने अपने गुनाहों को स्वीकारते हुए बताया कि दुमका जिले मे अबतक कुल 6 से 7 लूट कि वारदातो को अंजाम दे चुके हैं.
गिरफ्तार अपराधी मकसूद आलम और रिजवान ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. उनका कहना है कि दुमका जिले मे अबतक कुल 6 से 7 वारदातो को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था, जिसकी मदद से इस गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर किया गया है. अपराधी मकसूद और रिजवान ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास मे प्रशासन जुट गई हैं.
अपराधियों कि दुमका लूट
मकसूद और रिजवान कि टीम ने राणेस्वर मे 82 हजार, काटीकुल कि ज्वेलरी शॉप, जामा थाना के अंतरगत इसी साल 10 जुलाई को 80 हजार और मसानजौर मे 17 जुलाई को लगभग 25 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.