दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना में कार्यरत चौकीदार बेनाजोर किस्कू की हत्या 31 मई 2010 को कर दी गई थी. उसका शव लखीबाद हाट के समीप पाया गया था. हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कुडाम सोरेन को गिरफ्तार किया है. कुडाम ने बताया कि यह हत्या पैसों के लेनदेन में हुए विवाद की वजह से की गई थी. एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है. कुडाम सोरेन पर दुमका, पाकुड़, गोड्डा के थानों में हत्या, डकैती जैसे आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य और आपदा तैयारियों पर मंत्री बन्ना गुप्ता से खास बातचीत, कहा- झारखंड में नहीं हुआ है कम्युनिटी स्प्रेड
ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं
तीन दिन पहले दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में स्टोन चिप्स लदे ओवरलोड 56 ट्रक जब्त किए गए थे, लेकिन सुरक्षा को धत्ता बताते हुए 42 ट्रक पुलिस कस्टडी से भाग निकले. इस मामले पर एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा इसकी जांच हो रही है. इसमें एसडीओ और डीएसपी को रखा गया है.
जांच के बाद आवश्यक कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ओवरलोड और अवैध माइनिंग और उसका अवैध भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों पर सख्त कारवाई की जाएगी, हालांकि जांच किस दिशा में हो रही है, इस पर उन्होने खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इन पर बयान देने से जांच प्रभावित होगी.