झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में पुलिस के हत्थे चढ़े 4 अपराधी, बिहार से आये थे वारदात को देने अंजाम - दुमका न्यूज

अपराध के बढ़ते ग्राफ पर पुलिस नकेल कसने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार के बांका जिले से आये चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुमका पहुंचे थे.

जानकारी देते एसडीपीओ.

By

Published : Feb 28, 2019, 9:13 PM IST

दुमका: अपराध के बढ़ते ग्राफ पर पुलिस नकेल कसने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार के बांका जिले से आये चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से दुमका पहुंचे थे.

जानकारी देते एसडीपीओ.

दरअसल, दुमका नगर थाना पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बस पड़ाव के पास एक कार में कुछ युवक हैं जिनके हाव-भाव संदिग्ध हैं. पुलिस ने जब उन्हें घेरा तो भीड़ का फायदा उठाकर दो लोग भाग निकले. जबकि दो युवक सोनू सिंह और दीपक पंडा को पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.

इधर, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि हमलोगों को आशुतोष नामक युवक ने यहां बुलवाया था. क्यों बुलाया, क्या काम मिलना था, जब तक हमें कुछ पता चलता हम पकड़े गए. पुलिस भाग निकले दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details