झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुन्ना राय के नाम पर व्यवसायियों से मांगते थे रंगदारी, चार आरोपी गिरफ्तार - व्यवसायियों से पैसे की मांग

दुमका में पुलिस ने व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुन्ना राय (Munna Rai) के नाम पर व्यवसायियों से पैसे की मांग करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, तीन मोबाइल और कुछ पर्चा बरामद किया है.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 19, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 7:19 PM IST

दुमका:जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी से रंगदारी मांगने और उस पर गोली चलाने के आरोप में कुख्यात अपराधी मुन्ना राय (Munna Rai) जेल में बंद है. उसी के नाम से कुछ युवकों ने व्यवसायियों से रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास तीन मोबाइल, एक बाइक और कुछ पर्चे बरामद किए हैं. सभी आरोपी यही पर्चा भेजकर व्यवसायियों से रंगदारी मांगते थे.


इसे भी पढे़ं: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


12 और 14 सितंबर को मुफस्सिल थाना और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दो व्यवसायियों से पर्ची और मोबाइल के जरिए तेरह लाख रुपये की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी. रंगदारी मांगने वालों ने खुद को कुख्यात अपराधी मुन्ना राय का आदमी बताया था. जिसके बाद दोनों व्यवसायियों ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होते ही एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा समेत कई थाना के प्रभारी शामिल थे. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शिकारीपाड़ा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपराधिक तत्वों द्वारा व्यवसायियों से पैसे की मांग की गई थी.

देखें पूरी खबर



चार युवकों को पुलिस ने दबोचा

रविवार को टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें जीतू अंसारी, अशोक मरांडी, संजू मरांडी और फ्रांसिस हेम्ब्रम शामिल है. इसमें जीतू अंसारी मुफस्सिल थाना के दोमुहानी गांव का रहने वाला है. जबकि अन्य तीनों शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भीटरा गांव के रहने वाले हैं. सभी रिजवान अंसारी के इशारे पर काम करते थे. रिजवान अंसारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव का रहने वाला है और कई मामलों में नामजद अपराधी है. हाल में एक चौकीदार की हत्याकांड में वह फरार चल रहा है.


इसे भी पढे़ं:एसीबी की टीम ने जामताड़ा होमगार्ड कार्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ड्यूटी देने के नाम पर लेता था घूस



क्या कहते हैं डीएसपी विजय कुमार

दुमका के डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों युवकों ने अपराधी मुन्ना राय के नाम से व्यवसायियों से रंगदारी मांगी थी. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपी रिजवान अंसारी और मेघनाथ पाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Sep 19, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details