दुमका:जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी से रंगदारी मांगने और उस पर गोली चलाने के आरोप में कुख्यात अपराधी मुन्ना राय (Munna Rai) जेल में बंद है. उसी के नाम से कुछ युवकों ने व्यवसायियों से रुपयों की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास तीन मोबाइल, एक बाइक और कुछ पर्चे बरामद किए हैं. सभी आरोपी यही पर्चा भेजकर व्यवसायियों से रंगदारी मांगते थे.
इसे भी पढे़ं: दसवीं की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
12 और 14 सितंबर को मुफस्सिल थाना और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दो व्यवसायियों से पर्ची और मोबाइल के जरिए तेरह लाख रुपये की मांग की गई थी. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी. रंगदारी मांगने वालों ने खुद को कुख्यात अपराधी मुन्ना राय का आदमी बताया था. जिसके बाद दोनों व्यवसायियों ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होते ही एसपी अंबर लकड़ा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. जिसमें डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा समेत कई थाना के प्रभारी शामिल थे. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शिकारीपाड़ा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपराधिक तत्वों द्वारा व्यवसायियों से पैसे की मांग की गई थी.