झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला की हत्याकर शव को झाड़ियों में फेंका, प्रेमी संग पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jharkhand news

दुमका के सरैयाहाट थाना पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला का प्रेमी ही उसकी हत्या की है.

Police arrested five people on charges of murder in dumka
Police arrested five people on charges of murder in dumka

By

Published : Apr 8, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 3:44 PM IST

देखें वीडियो

दुमका:सरैयाहाट थाना पुलिस को तेलहदमगी पहाड़ी के पास 4 अप्रैल को एक अज्ञात महिला का सड़ा गला गला शव मिला था. पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है और कॉल ट्रेसिंग के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार महिला के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी और शव को फेंक दिया था. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

ये भी पढ़ें:Dead Body Recovered In Dumka: सरैयाहाट पुलिस ने पहाड़ी से महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया, हत्या की आशंका

जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ी से सरैयाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक महिला की सड़ी गली लाश बरामद की थी, जिसकी शिनाख्त के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी शिवेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम जीरा देवी उर्फ गुड़िया देवी है. उसका प्रेम प्रसंग पिछले 2 सालों से बिहार के पटना जिले के मनेर थाना इलाके में रामपुर गांव के सुबोध कुमार से चल रहा था.

सरैयाहाट पुलिस ने बताया कि सुबोध कुमार ने महिला को बहला-फुसलाकर उसकी बच्ची के साथ सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव में मिथुन दास नाम के व्यक्ति के घर रखा था. इसी बीच महिला सुबोध पर शादी का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद दोनों में झड़प हुई और सुबोध ने देर रात घरवालों के साथ मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. किसी को इस हत्याकांड का पता ना चले इसलिए शव को कपड़े में समेट कर साइकिल पर लादकर तेलहदमगी पहाड़ी के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद सुबोध अपने घर रामपुर चला गया. इसके बाद पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी. जिसके आधार पर महिला का सड़ा गला शव बरामद किया गया. जांच के दौरान कॉल ट्रेस किया गया तो सुबोध कुमार का नाम सामने आया. जिसके बाद पटना पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर सरैयाहाट थाना लाया गया. यहां उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी सच्चाई बता दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला का सामान बरामद किया और बभनी गांव से भी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 8, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details