ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में नाबालिग को लेकर फरार हुआ युवक, पुलिस ने दबोचा - Jharkhand news

दुमका पुलिस ने शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को लेकर भागे एक युवक को गिरफ्तार किया है (Police arrested boy who ran away with minor girl). इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. युवक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

Police arrested boy who ran away with minor girl in Dumka
Police arrested boy who ran away with minor girl in Dumka
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:33 AM IST

दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने शादी की नीयत से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने से साथ भगा ले गया था (Police arrested boy who ran away with minor girl). जिसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में केस दर्ज करवाया था. पुलिस ने उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Rabita Murder Case: रबिता पहाड़िया का मिला सिर, डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र में गांव के ही एक युवक ने नाबालिग लड़की को बहलाया फुसलाया और फिर शादी करने के लिए उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया. लड़की के घरवालों ने पहले उसकी तलाश की, जब वह नहीं मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी थाने की दी. जिसके बाद पुलिस नेरामगढ़ थाने में कांड संख्या 363 /366 के दर्ज करवाया. जिसके बाद मामले की अनुसंधान करते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार टीम गठित की गई. टीम तुरंत एक्टिव हुई और जांच में जुट गई.

टीम ने अपनी जांच के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया की जांच के लिए गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में तकनीक का सहयोग लिया और उसक आरोपी युवक के लोकेशन की जानकारी हासिल की. इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस ने उससे पूछताछ की है जिसमे उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे कोर्ट मे पेश किया जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details