झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केबल चोर गिरोह का भंडाफोड़, आठ लाख के वायर के साथ आरोपी गिरफ्तार - दुमका में केबल चोर गिरोह का भंडाफोड़

दुमका में पुलिस ने आठ लाख के केबल वायर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह केबल लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम भागने की फिराक में था. आरोपी ने कुछ और लोगों के नाम बताए हैं जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Cable thief gang busted in dumka
केबल चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jan 23, 2021, 6:46 PM IST

दुमका:नगर थाना पुलिस ने सरकारी केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 8 लाख के केबल वायर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम सुनील कुमार है और वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा का रहने वाला है.

देखिये पूरी खबर

केबल लेकर भागने की फिराक में था युवक

बता दें कि दुमका में केबल वायर बिछाने का काम चल रहा है. मुंबई की एक कंपनी इस काम को कर रही है. पुलिस को सूचना मिली कि सत्संग आश्रम के पास कुछ लोग एक ट्रक में 8 लाख रुपये का केबल वायर लेकर भागने की तैयारी में हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें:एक ऐसी कुर्सी जिस पर बैठकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस घंटों करते थे मंथन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि केबल वायर पश्चिम बंगाल बीरभूम ले जाने की योजना थी. कंपनी के सीनियर इंजीनियर राजेश कुमार ने केबल चोरी की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. आरोपी ने कुछ और लोगों के नाम बताए हैं जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details