झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 10, 2021, 10:04 PM IST

ETV Bharat / state

दुमका में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मौके से फरार

दुमका में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 12 अपराधी मौके से भाग निकले. अपराधियों के पास से बाइक, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

cyber criminal arrested in dumka
दुमका में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

दुमका:पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी की गिरफ्तारी चिकनियां गांव के दुर्गा मंदिर के पीछे जोरिया किनारे के पास से हुई है. 12 अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस भागने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

साइबर डीएसपी विजय कुमार को सूचना मिली थी कि जामा थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए घूम रहे हैं. इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया और अपराधियों की तलाश शुरू की गई. दुर्गा मंदिर के पीछे जोरिया किनारे के पास पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे. चारों अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया.

अपराधियों में चिकनियां का रोशन कुमार मंडल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के कूपी का सोहन कुमार मंडल, अमड़ापहड़ी का मिथिलेश कुमार मंडल और देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी थाना के भिखोडीह गांव का विजय कुमार मंडल शामिल है. अपराधियों के पास से तीन बाइक, चार मोबाइल और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. अपराधियों ने बताया कि दीपक मंडल, धीरज मंडल, छोटू मंडल, रीतेश मंडल, पप्पू मंडल, मनोज मंडल, अंकुश कुमार साह, मंटू मंडल और कन्हैया गुप्ता मौके से भागा है. पुलिस सबकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details