दुमकाः जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि जो आदि संस्कृति से जुड़े आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के स्थान हैं, उन्हें विकसित किया जाए और उनको अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए. इसी विजन के तहत वो देवघर आ रहे हैं, जिससे इस धार्मिक महत्व वाले केंद्र को विकसित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का देवघर दौरा, मंगलवार को करीब 20 मिनट बाबा बैद्यनाथ की आराधना में लीन रहेंगे पीएम मोदी, देखिए पूरा शेड्यूल
केंद्रीय मंत्री ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह झारखंड के सौभाग्य है कि पीएम यहां की जनता के लिए सौगात लेकर आ रहे हैं. इससे निश्चित तौर पर यहां की गरिमा बढ़ेगी. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा रहा है, इसके साथ ही कई अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने की योजना है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से अपीलः झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि एक जनजातीय समाज की सामान्य महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आप दलगत भावना से ऊपर उठकर द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में आएं और उनको अपना समर्थन दें.
सभी प्रखंडों में राज्य सरकार से एकलव्य विद्यालय के लिए मांगी जमीनः जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज के विकास के लिए हमने सभी प्रखंडों में एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल खोलने की योजना बनाई है. इसके लिए वो राज्य सरकारों से जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने को कहा है. जिससे इस दिशा में कार्य को गति दी जाए और जनजातीय समाज में शिक्षा की अलख जगाई जाए.