झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन को जवाब देने आएंगे प्रधानमंत्री, जेएमएम के गढ़ से जीत के लिए ठोकेंगे ताल - pm modi

जेएमएम का गढ़ माने जाने वाले संताल परगना के सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में 15 और 17 दिसंबर को क्रमश: दुमका और बरहेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का आयोजन करेंगे. प्रधानमंत्री आज दोपहर के 12:30 बजे दुमका पहुंचेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, jharkhand election news, jharkhand vidhan sabha chunav 2019, jharkhand election news in hindi, jharkhand election news live today, झारखंड चुनाव समाचार, झारखंड चुनाव समाचार लाइव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 15, 2019, 8:15 AM IST

दुमका: झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण में दो सबसे महत्वपूर्ण सीट बरहेट और दुमका पर चुनाव होने जा रहे हैं, जहां से महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे हेमंत सोरेन ताल ठोक रहे हैं लेकिन हेमंत सोरेन के जीत को रोकने के लिए बीजेपी ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. यही कारण है कि 15 और 17 दिसंबर को क्रमश: दुमका और बरहेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि15 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू की धरती पर मोदी दोपहर12.30 बजे पहुंचेंगे और तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुकेंगे.

बदला गया पीएम का कार्यक्रम
संताल परगना यूं भी जेएमएम का गढ़ मानी जाती है, ऐसे में इन सीटों पर जहां जेएमएम की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं बीजेपी भी जेएमएम के इस किले को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी में है और लगातार आक्रामक रूख अपना रही है. बता दें कि पहले 17 दिसंबर को साहेबगंज में प्रधानमंत्री की सभा होनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव कर साहिबगंज की जगह अब 17 दिसंबर को बरहेट के भोगनाहीड में चुनावी सभा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने बोला कांग्रेस-जेएमएम पर हमला, कहा- सीएबी के नाम पर मुसलमानों को डरा रहे वे लोग


आक्रामक रुख में बीजेपी
2014 के चुनाव में दुमका विधानसभा सीट से बीजेपी की लुईस मरांडी ने हेमंत सोरेन को शिकस्त दी थी तो बरहेट ने ही उनकी प्रतिष्ठा धूमिल होने से बचाते हुए हेमंत सोरेन को विधानसभा तक पहुंचाया था. शायद यही कारण है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भोगनाडीह में प्रधानमंत्री बरहेट के अलावा बोरियो, लिट्‌टीपाड़ा, राजमहल, पाकुड़, महगामा और गोड्‌डा के पार्टी प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details