झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी 12 सिंतबर को करेंगे झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन - पीएम मोदी

दुमका जिले के दौरे पर आज मुख्यमंत्री रघुवर दास आऊटडोर स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने स्टेडिम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में शिरकत की. साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने एलपीजी रिफिल की राशि, आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड, कंप्यूटर सेट और मोबाइल का भी वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आगामी 12 सितंबर को झारखंड विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे.

CM रघुवर दास ने किया दुमका का दौरा

By

Published : Aug 29, 2019, 3:34 PM IST

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज दुमका पहुंचे. यहां आउटडोर स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल स्तरीय उज्ज्वला दीदी सम्मेलन में शिरकत उन्होंने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने कहा कि आगामी 12 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड विधानसभा के नए भवन और साहिबगंज में बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे.

देखें पूरी खबर

कई योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मौके पर अतिरिक्त एलपीजी रिफिल की राशि का हस्तांतरण किया. साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड का वितरण भी किया. सीएम ने कल्याण विभाग के छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच एलपीजी गैस वितरण योजना का शुभारंभ करने के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज का ऑन लाईन शिलान्यास भी किया.

11 सितंबर से शुरू होगी देवघर एम्स में पढ़ाई
सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को घर का प्रतीक देकर सम्मानित किया. वहीं, सखी मंडल को तकनीक से जोड़ने के लिए उनके बीच कंप्यूटर सेट और मोबाइल का भी वितरण किया. सीएम रघुवर दास ने मंच से घोषणा की कि 11 सितंबर को देवघर एम्स में पढ़ाई शुरू होगी. इसके साथ ही 30 सितंबर तक राज्य के सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचा दिया जाएगा. सभी गांव में स्ट्रीट लाइट भी लगा दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details