झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपीकांदर प्रखंड में गंगा का पानी पहुंचाने की योजना रद्द , सर्वे में फिजिबिलिटी नहीं मिलने से बदला फैसला

तकनीकी कारणों से साहिबगंज जिले से दुमका के गोपीकांदर प्रखंड में गंगा का पानी नहीं लाया जा सकेगा. इसके कारण यह योजना रद्द कर दी गई है. हालांकि लोगों को जल मुहैया हो इसके लिए नल जल मिशन के तहत पानी पहुंचाने की योजना बनाई गई है. कई जगहों पर इसे 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य तक किया गया है.

Plans to bring Ganga water to Gopikandar block from sahibganj canceled
गोपीकांदर प्रखण्ड में गंगा का पानी पहुंचाने की योजना रद्द

By

Published : Mar 15, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 7:07 PM IST

दुमकाः साहिबगंज से गंगा का पानी दुमका के प्रखंड गोपीकांदर प्रखंड में पहुंचाने की जो योजना बनाई गई थी, उसे तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सर्वे में धरातल पर इस योजना को पहुंचाना संभव नहीं हो सका. इसके कारण यह फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें-पाइपलाइन से बहेगी गंगा की धार, जल्द शुरू होगी ढाई हजार करोड़ की जलापूर्ति योजना- जल संसाधन सचिव

बता दें कि दुमका जिले के सरैयाहाट और रामगढ़ दो प्रखंड में गंगाजल पहुंचाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू है. वहीं इसमें शिकारीपाड़ा और काठीकुंड को भी जोड़ दिया गया है. दुमका पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर ने बताया कि गोपीकांदर प्रखंड में जनता को गंगा का पानी मिले इसकी योजना बनी थी लेकिन जब धरातल पर सर्वे किया गया तो वहां पानी पहुंचाना संभव नहीं हो पाया. इसलिए इस योजना को रद्द कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

गोपीकांदर के लिए दूसरी योजनाःहालांकि इसे देखते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग ने अलग से योजना तैयार की है. जिसके जरिये यहां के 115 गांव के 8485 परिवारों तक पानी पहुंचाएगा. इस योजना को तीन क्लस्टर में बांटा गया है, प्रति कलस्टर 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे मतलब पूरी योजना 27 करोड़ की होगी. लगभग चालीस हजार लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं क्लस्टर बनाकर पानी पहुंचाने की योजना दुमका के रानीश्वर प्रखंड में भी शुरू की जा रही है. इससे 10705 परिवारों के घरों तक नलों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. इससे 51 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा. रानीश्वर की इस जलापूर्ति योजना पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

शिकारीपाड़ा और काठीकुंड प्रखंड में पहुंचेगा गंगा का पानीःदुमका जिले के शिकारीपाड़ा और काठीकुंड प्रखंड में 297 करोड़ की राशि से गंगा का पानी पहुंचाने की योजना है. इसका टेंडर अहमदाबाद की एक कंपनी के नाम आवंटित हो चुका है. इसमें गंगा का पानी पाकुड़ जिले से पाकुड़िया प्रखण्ड के लाकडुम गांव में बनी टंकी तक लाया जाएगा और वहां से फिर पाइप लाइन के जरिए शिकारीपाड़ा और काठीकुंड में पहुंचाया जाएगा.


क्या कहते हैं पेयजल विभाग के अधिकारीः दुमका जिले के अलग-अलग प्रखंडों में गंगा का पानी और क्लस्टर बनाकर पेयजल उपलब्ध कराने की योजना के संबंध में पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता गंगाराम ठाकुर ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत यह सारे काम हो रहे हैं. 2024 के पहले तक इन्हें पूरा कर लेना है. गोपीकांदर प्रखंड और रानीश्वर प्रखंड में तो सात कल्स्टर के माध्यम से पेयजल की योजना है. इसका काम डेढ़ साल में ही हो जाएगा. उन सारी योजनाओं के धरातल पर उतर जाने के बाद दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में जो पेयजल की समस्या है वह दूर होगी. लोगों को पाइप लाइन के जरिये घर पानी पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Mar 15, 2022, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details