दुमकाः जिले में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इधर कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों और कर्मचारियों सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके मद्देनजर 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट को बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ वर्चुअल कोर्ट से यहां सुनवाई होगी. इसके अलावा 29 अप्रैल को यहां होने वाला बार एसोसिएशन का चुनाव टल गया है.
दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद, बार एसोसिएशन का चुनाव टला - दुमका न्यायालय बंद
दुमका जिले में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके मद्देनजर दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया है. इसके अलावा बार एसोसिएशन का चुनाव टल गया है.
दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद
बता दें कि इसी महीने 29 अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन का चुनाव होना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. इस पर भी रोक लगा दी गई है.