दुमकाः दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मुझे एक अंजान नंबर से फोन आया. सामने वाले शख्स ने फोन पर कहा कि मैं विनय कुमार चौबे सीएम के सचिव का पीए रवि कुमार वर्मा बोल रहा हूं. आप दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का काम क्यों नहीं करते. एसडीओ ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि कथित पीए ने बातचीत में अपशब्द का भी प्रयोग किया. इस बाबत एसडीओ के आवेदन पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हैलो मैं सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बोल रहा हूं- आपने यह काम क्यों नहीं किया, दुमका एसडीओ ने दर्ज करायी एफआईआर - रांची के लालपुर थाना
सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बनकर एक शख्स ने दुमका एसडीओ कौशल कुमार को फोन कर धमकाया और काम करने का दबाव बनाया. साथ ही एसडीओ को अपशब्द भी कहे. इस संबंध में एसडीओ ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है एसडीओ के आवदेन मेंः दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने नगर थाना में लिखित आवेदन में कहा है कि मुझे मोबाइल नंबर 8862961688 से फोन आया कि मैं विनय कुमार चौबे सचिव मुख्यमंत्री झारखंड सह सचिव नगर विकास विभाग का पीए रवि कुमार वर्मा बोल रहा हूं. आप दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का काम क्यों नहीं करते. आप उनके द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित करने हेतु भेजे गए बीच विपत्र पर अविलंब हस्ताक्षर करें. एसडीओ ने कहा कि इसके लिए फोन पर मुझे धमकी दी गई और अपशब्द कहा गया. साथ ही साथ कार्य के लिए मुझपर दबाव बनाया गया. नगर थाना में एसडीओ के आवेदन पर कांड संख्या 170 / 23 दर्ज की गई है. जिसमें धारा 386 , 504 , 506 अंकित किया गया है. इस केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार बनाए गए हैं.
अपना नाम आने पर क्या कहते हैं गंगाराम ठाकुरःविनय कुमार चौबे के कथित पीए रवि कुमार वर्मा के द्वारा जिस पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर का नाम लिया जा रहा है वे दुमका में दो विभागों में कार्यरत हैं. वे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के भी अतिरिक्त प्रभार पर हैं. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने गंगाराम ठाकुर से फोन पर उनका पक्ष लिया है. जिसमें उन्होंने बताया कि रवि कुमार वर्मा ने कुछ दिन पहले मुझे भी फोन कर अपने को नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बताया था. सबसे बड़ी बात यह थी कि जब मैंने अपने ऑफिस स्टाफ मृणाल को उसका फोन नंबर देते हुए ट्रू-कॉलर पर जांच करवायी तो उसमें सीएमओ झारखंड शो किया. मैंने उनसे कुछ विभागीय कार्य को लेकर बातचीत भी की थी, लेकिन दुमका एसडीओ को मेरा नाम लेकर धमकी क्यों दिया गया यह मुझे पता नहीं नहीं.
रवि कुमार वर्मा अन्य मामले में रांची में हो चुका है गिरफ्तारः इस पूरे मामले पर दुमका नगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि रांची के लालपुर थाना के एक अन्य मामले में रवि कुमार वर्मा रविवार को ही गिरफ्तार हो चुका है. वहां भी उस पर अधिकारियों के नाम से धमकी देने का आरोप लगाया गया है. थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि रवि कुमार वर्मा लोहरदगा का रहने वाला है. दुमका एसडीओ के द्वारा रवि कुमार वर्मा पर मामला दर्ज कराने के बाद दुमका पुलिस रवि कुमार वर्मा को रिमांड पर लेकर दुमका लाएगी और पूछताछ करेगी. मामले में जांच चल रही है.