दुमका:एक ओर सरकार ग्रामीण से ग्रामीण इलाकों में विकास का दावा कर रही है दूसरी ओर दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें इतनी बदहाल हैं कि सरकार के दावे बस झुठे नजर आते हैं. जामा प्रखंड के चिगलपहाड़ी, नोनीहथवारी, महादेवरायडीह, कुल्हड़िया, गणेशडीह की सड़कें काफी जर्जर हैं. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.
दुमकाः सरकार के दावों को मुंह चिढ़ाती है यह सड़क, मिनटों की यात्रा घंटों में होती है पूरी - झारखंड समाचार
एक ओर विकास के दावे किए जाते हैं, दूसरी ओर गांव के लोग अभी तक सड़क जैसी आधारभूत संरचना से भी वंचित हैं. दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें इतनी बदहाल हैं कि सरकार के दावे बस झूठे नजर आते हैं.
रोड की हालत
क्या कहते हैं ग्रामीण
इन सड़कों पर आने-जाने वाले लोग और ग्रामीणों का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी है. वे कहते हैं कि प्रशासन को इन सड़कों को लेकर आवश्यक पहल करनी चाहिए.
क्या कहते हैं पर अधिकारी
इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने जामा प्रखंड के बीडीओ साधुचरण देवगम से बात की तो उन्होंने कहा कि अब जब मामला संज्ञान में आ गया है तो वह इसके निर्माण के लिए आवश्यक पहल करेंगे.