झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में धीमा रुझान, DC ने किया आगे आने का आवाह्नन - उपायुक्त राजेश्वरी बी

दुमका उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. साथ ही सभी फ्रंट लाइन कर्मियों से, विशेष कर पोषण सखी, सहिया, सरकारी कार्यालयों के कर्मी से निश्चित रूप वैक्सिनेशन सेंटर पर आने की अपील की है.

people slow tendency towards corona vaccine in dumka
कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों की धीमी रुझान

By

Published : Feb 8, 2021, 10:22 PM IST

दुमकाःजिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी फ्रंट लाइन कर्मियों से, विशेष कर पोषण सखी, सहिया, सरकारी कार्यालयों के कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन के लिये आप सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया है, लेकिन जिले में वैक्सीनेशन के लिए केवल 20 प्रतिशत लोगों ने पंजीयन कराया है. सोमवार को उपायुक्त ने कोविड के टीकाकरण की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की.

जानकारी देते उपायुक्त राजेश्वरी बी

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पोषण सखियों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाए और टीकाकरण कराएं. गर्भवती और धात्री महिलाओं को वैक्सीन नहीं लेना है. साथ ही कहा कि यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या या एलर्जी है, तो टीकाकरण केंद्र पर आए और डॉक्टर को दिखाकर सलाह लें, लेकिन सभी से अपील है कि वे निश्चित रूप वैक्सिनेशन सेंटर पर आए.

फ्रंट लाइन वर्कर के बाद जनता का आएगा नंबर

डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि इसके बाद आम जनता को वैक्सीनेशन दिलाना है. वे आशा करती हैं कि जल्द से जल्द आप वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर टीकाकरण करायेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में नागरिकों के टीकाकरण कराने में सहयोग करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

dumka news

ABOUT THE AUTHOR

...view details