दुमका: बीती रात शनिवार को हंसडीहा थाना के समीप बढ़ैत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर हत्या के बाद पंचायत प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. उन्होंने रविवार को एसपी से मिलकर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर एसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया है. वहीं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है.
Dumka Mukhiya Murder Case: एसपी से मिला जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
दुमका मुखिया हत्याकांड से जनप्रतिनिधियों के बीच आक्रोश है. इन्होंने ने एसपी से मिलकर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है. इनका कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होगी तो जोरदार आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें-Dumka Crime News: बढ़ेत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की गोली मारकर हत्या, दो बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
क्या है पूरा मामला:बीती रात दुमका जिले के हंसडीहा बढ़ैत पंचायत के मुखिया सुरेश मुर्मू की बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे किसी काम से अपने प्रखंड सरैयाहाट गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे. रास्ते में दो बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और भाग निकले. इस घटना के बाद से पंचायत प्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल के नेतृत्व में आज जिला समाहरणालय के समीप दर्जनों मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने एक बैठक की. बैठक के बाद वे सीधे जिले के एसपी अंबर लकड़ा के आवास जाकर मुलाकात की. एसपी को उन्होंने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आंदोलन शुरू हो जाएगा.
कार्यालय में काम ठप करने की दी चेतावनी:पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर हत्यारे नहीं पकड़े जाते हैं तो हम लोग कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे. दुमका के जितने सरकारी कार्यालय हैं सभी में कामकाज ठप कर दिया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने कहा कि मृतक सुरेश मुर्मू जनता के ही काम से प्रखंड कार्यालय गए थे और लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई. इस तरह से देखा जाए तो कोई सुरक्षित नहीं है. ऐसे में तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार सुरक्षा दे. जनप्रतिनिधियों ने मृतक सुरेश मुर्मू के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है.
एसपी ने एसआईटी का किया गठन: इस संबंध में ईटीवी संवाददाता ने दुमका एसपी अंबर लकड़ा से बात की. उन्होंने कहा कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और इस पर गहन छानबीन की जा रही है. हमने जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. जिसमें दो इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल शामिल हैं. एसपी ने कहा कि जल्दी हम लोग इस मामले का उद्भेदन करेंगे.