दुमकाः जिले के जामा प्रखंड के महारो में 24 अगस्त को एक बड़ा पीपल के पेड़ सड़क पर गिर गया था. ग्रामीणों ने पेड़ को काट-छांट कर सड़क किनारे लगा दिया था, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से हटाया नहीं गया है. इस पर स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन कर वन विभाग, जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया है.
दुमकाः सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - दुमका में सड़क पर पेड़ को हटाने के लिए प्रदर्शन
दुमका के महारो में बीते 24 अगस्त को पीपल के पेड़ का डाल गिर गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने किनारे कर दिया था. लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को दे दिया था, मगर किसी ने इस मामले में कोई कदम नहीं बढ़ाया. रविवार को लोगों ने प्रदर्शन कर के एक बार फिर प्रशासन को इस बात से अवगत कराया है.
और पढ़ें- मध्य प्रदेश, गुजरात व ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो
समाजिक कार्यकर्ता राजु पुजहर शंभू पंडित और ग्रामीणों की ओर से पेड़ को हटाने की विनती की गई. ग्रामीणों ने सड़क पर आवागमन बाधित ना हो इसके लिए रास्ते से पेड़ को हटा दिया था पर अभी बहुत कार्य बाकी है. बता दें कि दुमका-जामा मुख्य मार्ग महारो के पास बीच सड़क पर आंधी के कारण पुराने विशाल पीपल का पेड़ का एक डाल मेन रोड पर गिर गया था, जिसके कारण रोड जाम की स्थिति बन गई थी. इसे ग्रामीणों ने काट-छांट कर किसी तरह रोड के साइड पर रख दिया था. जिला प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई. लेकिन अभी तक लकड़ी को वहां से हटाने का कार्य नहीं किया गया है, जिससे आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द लकड़ी रास्ते से हटाया जाए नहीं तो दुर्घटना घट सकती है.
TAGGED:
दुमका में सड़क पर गिरा पेड़