दुमका: जिले के सदर प्रखंड के बाबूपुर गांव के मयूराक्षी नदी पर सिंचाई विभाग की ओर से वियर बनाने का काम चल रहा है, जिसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक की.
वियर निर्माण को रोकने को लेकर बैठक
ग्रामीणों का कहना है कि डैम बनाने के पहले ग्रामीणों को किसी प्रकार की सूचना प्रशासन की ओर से नहीं दी गई, जो बहुत ही दुख की बात है. उनका कहना है कि वियर बनने से बाबूपुर गांव जलमग्न हो जायेगा. इतना ही नहीं इससे आसपास के गांव की भी प्रभावित होने कि संभावना है. लोगों का कहना है कि पहले ही विकास के नाम पर खेती योग्य जमीन के बगल में बने इंडस्ट्रियल एरिया की वजह से खेत बेकार हो गये हैं. वियर बनने से और भी समस्या उत्पन्न हो जाएगी.