दुमका:शहर के बक्सी बांध इलाके में 1922 में कचरे की डंपिंग की व्यवस्था की गई थी. धीरे-धीरे आबादी बढ़ी और शहर के उस इलाके में जहां कचरे के डंपिंग की व्यवस्था थी, उसके चारों ओर हजारों लोग रहने लगे. ऐसे में इन लोगों को कचरे की वजह से काफी परेशानी होने लगी. लेकिन, अब इन लोगों को इससे राहत मिलने जा रही है और प्रशासन द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर ठाड़ी गांव में व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें:नक्सली संगठन TSPC तक पहुंची लैंड माइंस की तकनीक, एमपी से टेस्टिंग के बुलाया था एक्सपर्ट
शहर के कचरा प्रबंधन के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था
दुमका शहरी क्षेत्र से निकलने वाले ठोस कचरा के प्रबंधन के लिए नगर परिषद के द्वारा जामा प्रखंड के ठाड़ी गांव में लगभग 11 एकड़ जमीन अधिग्रहित किया गया है. इस पर बाउंड्रीवाल का काम शुरू हो गया है. पिछले 100 साल से शहर के बीचों-बीच बक्सी बांध इलाके में नगर परिषद द्वारा कचरा फेंका जा रहा है. अब तो यहां कचरे का एक बड़ा पहाड़ खड़ा हो चुका है. इससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूरा वातावरण प्रदूषित रहता है. अब कचरे के निस्तारण के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर ठाड़ी गांव की आबादी विहीन इलाके को चिन्हित कर लिया गया है. यहीं शहर के कचरा को डंप किया जाएगा.