दुमकाः झारखंड की उपराजधानी में हवाई सेवा शुरू होने की दिशा में कई वर्षों से आधारभूत संरचना पर काम चल रहा है. काफी हद तक काम पूरा भी हो चुका है लेकिन उड़ान कब तक शुरू होगा और इस पर मामला कहां अटका हुआ है इसे बताने वाला कोई नहीं. जबकि देवघर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य दुमका के बाद शुरू हुआ था लेकिन अगले माह से वहां हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है. ऐसे में उपराजधानी के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और एयर सर्विस शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का है कहना जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिखाई गंभीरताःदुमका में स्थानीय लोग वर्षों से यह सपना देख रहे हैं कि यहां से हवाई जहाज उड़ान भरे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है. रघुवर सरकार के समय कई बार दुमका में आयोजित कार्यक्रमों में नेताओं ने कुछ ही महीनों में उड़ान शुरू करने की बात कही थी. उस दौरान लोगों को लगा था कि उनका सपना पूरा होगा, लेकिन यह अब तक नहीं हो सका है. अब देवघर में अगले माह से उड़ान शुरू हो जाएगी. जबकि वहां एयरपोर्ट निर्माण का कार्य दुमका से काफी बाद शुरू हुआ था, जिससे लोगों में निराशा है. इसके लिए वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हैं कि उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. साथ ही वे सरकार से मांग करते हैं कि उपराजधानी में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू की जाए.
दुमका एयरपोर्ट का इंतजार कब तक! देवघर से पहले शुरू हुआ था निर्माण कार्य
दुमका से हवाई सेवा शुरू होगी, इसकी आस सालों से वहां के लोग लगाए हुए हैं. अब तक उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका है. जबकि बगल के जिले देवघर जहां एयरपोर्ट का काम दुमका के बाद शुरू हुआ था, वहां से उड़ान सेवा जल्द शुरू किए जाने की बात कही जा रही है.
People of Dumka waiting for airport
क्या कहते हैं दुमका सांसदःदुमका में जल्द हवाई सेवा शुरू हो, इस संबंध में स्थानीय सांसद सुनील सोरेन से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि इस बाबत हमने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. उन्होंने मेरी मांग पर सहमति जताई है और यह संभावना है कि दुमका से कम सीटर वाले हवाई जहाज की उड़ान जल्द शुरू हो.
Last Updated : Jun 27, 2022, 5:52 PM IST