झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः मसानजोर डैम में डूबे नाव का अबतक नहीं चल सका पता, 4-5 लोगों के डूबने की आशंका - मसानजोर डैम में डूबा पांच लोग

दुमका के मसानजोर डैम में नाव पलटने से चार-पांच लोगों के डूबने की आशंका है. डैम में पानी अधिक होने के कारण गोताखोरों को परेशानी हो सकती है.

People immersed in Masanjor Dam are not yet known in dumka
मसानजोर डैम में डूबे नाव का अबतक नहीं चल सका पता

By

Published : Apr 24, 2020, 9:18 AM IST

दुमका: जिले के मसानजोर डैम में 23 अप्रैल की शाम एक नाव पलट गई थी. जिसमें चार - पांच लोगों के डूबने की आशंका है. ये सभी लोग कठलिया- चापुड़िया के रहने वाले थे और अपने एक रिश्तेदार के गांव जीतपुर से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच तेज आंधी के कारण नाव पलट गई थी, हालांकि अभी तक उनका कोई पता नहीं चल रहा है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के बारे में जिले के एसपी ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया है, डैम में पानी अधिक रहने की कारण से सभी की तलाश करने में परेशानी हो सकती है.

इसे भी पढे़ं:-दुमका: राशन तेल की कर रहा था कालाबाजारी, ग्रामीणों ने दबोचा


आपको बता दें कि वर्तमान समय में मसानजोर में काफी पानी है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानी हो सकती है. जिले के एसपी वाई एस रमेश का कहना है कि गोताखोरों की मदद से जल्द ही डूबे लोगों का को निकाल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details