दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में नववर्ष 2021 के पहले दिन लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासतौर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है. लोग वर्ष के पहले दिन अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वे ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि उनका पूरा साल हंसी खुशी से बीते. इधर, कुछ मंदिरों में बीती रात से ही अखंड भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया है, जिससे पूरा माहौल पवित्र और भक्तिमय हो गया है. यह भजन-कीर्तन आज शाम तक चलेगा.
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
मंदिरों में पूजा-अर्चना करने आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आया. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से यही प्रार्थना करने आए हैं कि उनका पूरा वर्ष हंसी खुशी से गुजरे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष में क्या हुआ क्या नहीं हुआ इस पर अब हम जाना नहीं चाहते. आने वाला साल सभी के लिए खुशियों से भरा हो.