दुमका:दो दिन पहले झारखंड सरकार ने कई जिलों में अनलॉक की घोषणा की. इन जिलों में दुमका को भी शामिल था जिसे अनलॉक किया गया है. अनलॉक के बाद लोग कोरोना सुरक्षा मापदंडों का कितना पालन कर रहे हैं, दुकानदारों की ओर से लापरवाही तो नहीं बढ़ती जा रही है, इसके निरीक्षण के लिए दुमका एसडीएम महेश्वर महतो और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सुरक्षा बलों के साथ बाजार में निकले.
ये भी पढ़ें-इस वैक्सीन को लेने के बाद कोरोना के खतरे से आप हो जाएंगे सुरक्षित! पढ़ें ये रिपोर्ट
कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में ऐसे लोग नजर आए जो बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के आवाजाही कर रहे थे. साथ ही साथ कई दुकानदारों की ओर से सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी की जा रही थी. लापरवाही बरतने वाले 5 दुकानदारों के दुकानों को एसडीएम ने 15 दिनों के लिए सील कर दिया है.
क्या बोले एसडीएम
इस कारवाई के बाद एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि अनलॉक बहुत सारे पाबंदियों के साथ किया गया है. अगर लोग कोरोना के सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करेंगे तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से अगर बचना है तो हमें सुरक्षा मापदंडों का पालन करना ही होगा.