झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महंगाई के रंग से रंगी इस वर्ष की होली, खाद्य सामग्री के मूल्य में वृद्धि से ग्राहक और दुकानदार परेशान - दुमका में तिलहन और दलहन के मूल्य

होली को लेकर लोगों में अलग उत्साह देखा जाता है, लेकिन इस वर्ष लोगों के उत्साह पर कोरोना और महंगाई दोनों ने पानी फेर दिया है. दरअसल तिलहन और दलहन के मूल्य में हुई वृद्धि के कारण दुमका के किराना दुकानों पर ग्राहक कम आते हैं. जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.

people are upset due to food items prices increased in dumka
खाद्य सामग्री के मूल्य में वृद्धि से ग्राहक और दुकानदार परेशान

By

Published : Mar 26, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 2:06 PM IST

दुमकाः होली का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है, बावजूद इसके दुमका के बाजार में भीड़भाड़ नजर नहीं आ रही. यह त्योहार रंगों और पकवानों का माना जाता है, लेकिन किराना दुकानों से ग्राहक नदारद हैं या फिर इक्के-दुक्के नजर आते हैं. दरअसल ग्राहकों की उदासीनता की वजह है खाद्य सामग्रियों के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि. खास तौर पर तिलहन और दलहन के मूल्य में पिछले चार-पांच महीनों में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढ़ें-महंगाई की डबल मार: तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत, सब्सिडी में भी कटौती कर रही सरकार

तिलहन-दलहन पदार्थ का मूल्य( अक्टूबर 2020- वर्तमान)

सामान वर्तमान मूल्य अक्टूबर 2020 तक का मूल्य
सरसों तेल 150-160/ली 95-100/ली
रिफाइंड ऑयल 140-150/ली 100/ली
काबुली चना 105 रुपये/किलो 70 रुपये/किलो
चना 70 रुपये/किलो 55 रुपये/किलो
चना दाल 90 रुपये/किलो 70 रुपये/किलो
अरहर दाल 120 रुपये/किलो 90 रुपये/किलो

मूल्य में अत्यधिक वृद्धि से घटी क्रय क्षमता
खाद्य सामग्री खरीदने पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि मूल्य में अत्यधिक वृद्धि से हमारी क्रय क्षमता घट गई है. होली सामने है पर महंगाई की वजह से हम मन मसोस के ही सामान खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि होली का त्योहार है तो सामान तो खरीदना ही होगा, लेकिन महंगाई ने हमारे उत्साह को कम कर दिया है.


दलहन और तिलहन पदार्थों के मूल्य में वृद्धि
खाद्य सामग्रियों के मूल्य में बढ़ोतरी से लोगों की क्रय क्षमता घटी है. जिसका सीधा असर दुकानदारों की बिक्री पर पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की वजह से बिक्री में कमी आई है. खास तौर पर दलहन और तिलहन पदार्थों के मूल्य तो काफी बढ़े हैं, कीमत सुनकर ग्राहक निराश होकर लौट जाते हैं या फिर पहले के मुकाबले कम सामान खरीदते हैं.

रंगों के साथ खुशियों से सराबोर रहे होली
दुमका आर्थिक रूप से पिछड़ा इलाका माना जाता है. अब ऐसे में खाद्य सामग्री के मूल्य में वृद्धि से परेशानी और बढ़ गई है. स्थानीय प्रशासन को जमाखोरी पर भी नजर बनाए रखने की जरूरत है कि कहीं कोई इस परिस्थिति का बेजा लाभ उठाने के चक्कर में तो नहीं है. सभी का प्रयास यह होना चाहिए कि होली का त्योहार रंगों के साथ साथ खुशियों से सराबोर रहे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details