दुमका: जिले में कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जामा थाना क्षेत्र के महारो चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव व अंचलाधिकारी सुनील कुमार के संयुक्त नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 54 वाहन चालकों को बिना मास्क पहने वाहन चलाते पाया गया. इस पर इन सबसे कुल 5180 रुपया जुर्माना वसूला गया. साथ ही वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.
दुमका: मास्क न पहनने पर 54 वाहन चालकों से वसूला जुर्माना, नियम पालन करने की हिदायत - जामा थाना क्षेत्र
दुमका जिले में मास्क न पहनने पर 54 वाहन चालकों से जुर्माना वसूले जाने का मामला सामने आया है. इसी के तहत कुल 5180 रुपये जुर्माना वसूला गया है. साथ ही वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं.
मास्क न पहने पर वसूला गया जुर्माना
इसे भी पढ़ें-दुमका में आलू व्यवसायी से लाखों की लूट का खुलासा, चालक ही निकला मास्टरमाइंड, 40 लाख 45 हजार बरामद
मास्क न लगाने पर फटकार
पैदल और साइकिल से जाते राहगीरों को रोककर भी मास्क न लगाने पर बीडीओ ने कड़ी आपत्ति जताई और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि जुर्माना प्रखंड नजारत में जमा करा दिया गया है. मौके पर थाना प्रभारी कृष्णा राम, एएसआई कामेश्वर प्रसाद सिंह, राजस्व कर्मचारी दिव्यांशु राज, विभाष कुमार आदि थे.