दुमका:बकरीद के मद्देनजर जरमुंडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बैठक की. जिसमें सभी से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की गई.
जरमुंडी थाना में शांति समिति की बैठक जरमुंडी थाना परिसर में बुधवार को जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श हुआ. थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने उपस्थित गणमान्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने, शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश देते हुए बकरीद को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. इस बैठक में बकरीद का त्योहार आपसी सहयोग और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मनाने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई "
थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने कहा की जरमुंडी थाना क्षेत्र के कई गांवों में बकरीद मनाया जाता है. इस त्योहार में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बना रहे, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर किसी को कहीं से किसी प्रकार का अफवाह से सद्भाव को बिगाड़ने की घटना की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को उपलब्ध कराएंं. सभी को शांतिपूर्वक बकरीद का त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग शांति पूर्वक त्योहार मनाएं. प्रशासन की ओर से बकरीद पर्व पर विशेष रूप से उपद्रवियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही हुड़दंगियों से प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगी. इस मौके पर वार्ड पार्षद वीरेंद्र गण, पांचू दास, निमाई बाउरी, समाजिक कार्यकर्ता महेश साह, स्वरूप सिन्हा, कुंदन पत्रलेख, मो. इब्राहिम मियां, मो. कादिर मियां, मो. सलाउद्दीन, मो. सयुम, मो. मुख्तार, मो.मुस्ताक अंसारी, मो. चांद, एएसआई संदीप सिंह, विजय सिंह, मुकेश कुमार, चंद्रिका राय उपस्थित रहे.