दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के आश्रम मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 29 वर्षीय निशु आनंद की मौत हो (Patratu thermal power plant engineer death ) गई, वहीं उसका साथी मामूली रूप से चोटिल हो गया. निशु आनंद पतरातु थर्मल पावर प्लांट में बतौर अभियंता कार्यरत थे.
सड़क हादसे में पतरातू थर्मल पावर प्लांट के इंजीनियर की मौत, ट्रक की चपेट में आ गई थी बाइक - सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत
दुमका में सड़क हादसे में पतरातू थर्मल पावर प्लांट के इंजीनियर की मौत हो (Patratu thermal power plant engineer death ) गई. घटना के समय इंजीनियर अपने घर से दफ्तर के लिए पतरातू जाने के लिए निकला था.
ये भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक, अच्छी सेहत के लिए कार्यकर्ता ने की दंडवत परिक्रमा
गोड्डा से बाइक से जा रहे थे पतरातूः स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक निशु आनंद गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के माधुरी गांव के रहने वाला थे. अभियंता के परिजनों के मुताबिक वे पतरातू प्लांट में इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे. शनिवार सुबह अपने साथी के साथ बाइक से पतरातू जा रहे थे, तभी आश्रम मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. बाइक पिछले पहिये के नीचे आ गई. इस हादसे में निशु की मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः इध सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. निशु दो भाइयों में सबसे छोटे थे.