झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों से गुलजार, अव्यवस्था से यात्रियों को हो रही परेशानी

देश के कोने-कोने से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर गंगा सागर में लगने वाले मेले में पहुचते हैं. गंगा सागर जाने के क्रम में बासुकीनाथ धाम में यात्री पड़ाव डाल रहे हैं.

By

Published : Jan 12, 2020, 4:28 PM IST

Passenger crowd, यात्रियों की भीड़
बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़

दुमका:उपराजधानी का बासुकीनाथ धाम इन दिनों गंगा सागर जा रहे तीर्थयात्रियों से पटा है. ठंड के मौसम में लगातार पर्यटकों के आगमन से बाबा बासुकीनाथ धाम गुलजार है. देश के कोने-कोने से चार धाम की यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों का जत्था मकर-संक्रांति पर गंगा सागर में लगने वाले मेले में पहुचने के क्रम में बासुकीनाथ धाम में पड़ाव डाल रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन अचानक पहुंचे अनाथ आश्रम, बच्चों ने उतारी आरती, CM ने हर मदद का दिया भरोसा

इस दौरान ये लोग बाबा फौजदारी का आशीर्वाद प्राप्त कर खट्टी-मीठी यादें अपने साथ लेकर जा रहे हैं. बासुकीनाथ बस स्टैंड में पड़ाव डाले तीर्थयात्रियों से बात करने पर बताया कि यहां मंदिर में सरकारी पूजा प्रणाली अच्छी है. लेकिन बासुकीनाथ बस स्टैंड में सफाई और बिजली पानी का घोर अभाव है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. हमलोगों को इस ठंड में खुले असमान के नीचे रात गुजरना पड़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details