दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कॉफी विद आरआो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिकारीपाड़ा के बीडीओ संतोष कुमार चौधरी सीओ राजू कमल और थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह एकसाथ अपनी टीम के साथ इंदरबनी, बरमसिया, ढाका, कुशपहाड़ी समेत कई गांव पहुंचे और उन्होंने यहां मतदाताओं के साथ कॉफी पी और उन्हें बताया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान 14 मई को होना है. आप अधिक से अधिक संख्या में बूथों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
पंचायत चुनाव-2022ः दुमका में कॉफी विद आरओ का आयोजन कर मतदाताओं को किया जागरूक
झारखंड की उपराजधानी दुमका में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है. एक तरफ जहां प्रत्याशी पूरे जोर शोर प्रचार में लगे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःदुमका के कई गांव के लोगों में पंचायत चुनाव के प्रति उत्साह नहीं, जानिए क्या है वजह
अधिकारियों ने ग्रामीणों को कहा कि आप किसी भी लालच में न आएं. अगर कोई आपको रुपए, शराब, मुर्गा, बकरा देता है तो आप इंकार करें और ऐसे प्रत्याशी को चुने जिसे आप बेहतर समझते हैं. साथ ही साथ उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपील की कि इस तरह के लालच देने वालों की सूचना आप हमें दें हम उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. यह देखते हुए कि शिकारीपाड़ा प्रखंड नक्सल प्रभावित इलाका है, मतदाताओं को निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया गया. उन्हें कहा गया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी आप अपने बूथों तक पहुंचे और वोट करें.
झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस अधिकारियों की बैठकःदुमका जिले का शिकारीपाड़ा और रानीश्वर प्रखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवस्थित है. कुछ दिनों में यहां पंचायत चुनाव के मतदान होने हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग और बेहतर माहौल में संपन्न हो इस उद्देश्य से झारखंड और पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. शिकारीपाड़ा के मलूटी में डीएसपी मुख्यालय दुमका, एसडीपीओ सदर दुमका, एसडीपीओ रामपुरहाट के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के आलोक में बैठक हुई. इस बैठक में सीमावर्ती इलाकों के वांछित अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी, सीमावर्ती थानों में सूचनाओं के आदान प्रदान तथा सहयोग, वारंटियो की गिरफ्तारी, वाहनों की जांच, अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम हेतु निर्देश दिया गया.