दुमका: जिले में कोरोना के मरीज बढ़ गए हैं. जिसके बाद कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी देखने को मिली थी, लेकिन अब दुमका में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. क्योंकि अब कोरोना मरीजों के साथ- साथ दूसरे मरीजों को भी ऑक्सीजन देने के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगने वाला है. इस प्लांट को लगाने में लगभग 75 लाख रुपये खर्च होंगे. ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों में स्थापित कर लिया जाएगा. अभी हाल के दिनों में मरीजों को ऑक्सीजन की जो परेशानी हो रही है, उससे काफी हद तक निजात मिलेगाी.
ये भी पढ़े-दुमकाः डीसी ने जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कोरोना इंतजामों का लिया जायजा