दुमकाः फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगभग बनकर तैयार है. इस प्लांट से अस्पताल के 300 बेड पर पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन टेक्निशीयन के अभाव में प्लांट चालू करना मुश्किल होगा. स्थिति यह है कि बेड पर ऑक्सीजन सेट करने वाले कर्मी भी नहीं हैं, जिससे आंतरिक कार्य भी रूका है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट तैयार है. इस प्लांट से गंभीर मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि टेक्नेशीयन के अभाव में प्लांट चालू नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से 28 टेक्निशीयन की डिमांड की है. इसको लेकर विभाग को पत्र भी भेजा है, लेकिन अब तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है.
टेक्निशीयन के अभाव में प्लांट लगाना मुश्किल
अधीक्षक ने बताया कि सरकार के पास टेक्निशीयन नहीं है, तो आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मी बहाल करने का निर्देश दें. विभागीय निर्देश के बाद ही टेक्निशीयन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि टेक्निशीयन नहीं मिलता है, तो ऑक्सीजन प्लांट को चलाना मुश्किल होगा.