झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका केंद्रीय कारा में कैदी की मौत, आजीवन कारावास की सजा काट रहा था कैदी - दुमका में कैदी बाबूधन टूडू की मौत

दुमका केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी बाबूधन टूडू की मौत हो गई है. वह पाकुड़ जिले का रहने वाला था.

one prisoner died in dumka central jail
केंद्रीय कारा

By

Published : May 27, 2020, 6:37 PM IST

दुमका: केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी बाबूधन टूडू की मौत हो गई है. बाबूधन टुडू पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से किडनी की बीमारी से ग्रसित था. कैदी की मौत दुमका सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के क्रम में हुई.

और पढ़ें -438 हुई राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या, मात्र एक साहिबगंज जिला है कोरोना मुक्त

जेल अधीक्षक ने दी जानकारी

दुमका केंद्रीय कारा के अधीक्षक भागीरथ कार्जी ने बताया कि वो हत्या के एक मामले में सजा पाने के बाद दिसंबर 2016 से केंद्रीय कारा में बंद था. वह किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और लगभग 10 बार उसे डीएमसीएच और तीन बार रांची रिम्स भी इलाज के लिए भेजा गया था. बाबूधन की मौत की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details