झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, चापाकल पर पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद - Rousalil Hansda murdered

दुमका के करमाटांड गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों के बीच चापाकल पर पानी लेने को लेकर विवाद हुआ था.

one-person-murder-with-sharp-weapon-in-dumka
व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Jan 17, 2021, 8:02 PM IST

दुमका:जिले मेंमसलिया थाना क्षेत्र के करमाटांड गांव में चापाकल पर पानी लेने के विवाद में धारदार हथियार से वार कर रूसीलाल हांसदा की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर



क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के करमाटांड गांव का रूसीलाल हांसदा (उम्र 56 वर्ष) अपने घर के सामने चापाकल पर पानी ले रहा था, जहां गांव का ही सनातन हांसदा भी पानी लेने पहुंचा. पानी लेने के क्रम में दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान सनातन ने रूसीलाल के गले पर धारधार हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही रूसीलाल की मौत हो गई. रूसीलाल के दामाद राजेश टुड्डू ने बताया कि घर के सामने चापाकल पर पानी लेने के विवाद में सनातन हांसदा ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था था, आए दिन बहसबाजी होती थी.

इसे भी पढे़ं:दुमका में दो युवकों ने की आत्महत्या, एक रेलकर्मी तो दूसरा स्नातक का छात्र

क्या कहते हैं जिले के एसपी
एसपी अंबर लकड़ा ने फोन पर बताया कि पानी को लेकर हुए विवाद में हत्या हुई है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details