दुमका: जिले में सोमवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक व्यक्ति ढोल बजाने का काम करता था.
व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बैनागड़िया गांव में 32 वर्षीय राजकुमार मिर्धा नामक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ढोल बजाने का काम करता था. परिजनों के अनुसार वह कहीं ढोल बजाने गया था और वहीं शराब का सेवन किया. घर आने के बाद अपने कमरे में चला गया. उस वक्त घर के सभी लोग बाहर गए थे. जब परिवार वाले घर वापस लौटे तो देखा कि राजकुमार का शव फंदे से लटका हुआ था.