झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः तेज रफ्तार बाइक ने अधेड़ व्यक्ति को दिया धक्का, मौत - दुमका में अधेड़ की मौत

दुमका में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में टाइगर मोबाइल के जवानों ने चालक को बाइक समेत पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया.

road accident in dumka
अधेड़ व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 6, 2020, 8:22 AM IST

दुमकाः जिला के निजी बस पड़ाव के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे एक अधेड़ को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर टाइगर मोबाइल के जवानों ने चालक को बाइक समेत पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें-प्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
शहर के निजी बस पड़ाव के सामने बाइक की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति पैदल बाजार की ओर जा रहा था. इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. शिव कुमार वर्मा (58) शहर के राखाबनी इलाके बगनोचा मुहल्ले का रहने वाला था. बाइक के जोरदार धक्के से गंभीर रूप से वह जख्मी हो गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता घायल को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना के टाइगर मोबाइल के जवानों ने चालक को बाइक समेत पकड़कर नगर थाना के हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details