दुमका:सावन के अंतिम सोमवारी परजिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवरिया की मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जख्मी हुए कांवरियों को बेहतर इलाज के लिए फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज और देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें:Sawan 2023: साहिबगंज में 54 फीट का कांवर लेकर निकले भक्त, 70 किमी का सफर तय करेंगे कांवरिया
जिले में सोमवार के दिन दो सड़क हादसा हो गया जिसमें पहली घटना दुमका-भागलपुर स्टेट हाइवे पर हुई. जहां हंसडीहा थाना क्षेत्र के नजदीक बाजुकीनाथ से पूजा करके लौट रहे दो बाइक सवार श्रद्धालु को एक ट्रक ने कुचल दिया. जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना देवघर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के नजदीक हुई. जिसमें श्रद्धालुओं से भरी एक कार ने सड़क किनारे रखे ईंट की ढेर में जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से गाड़ी के सामने वाला हिस्सा का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार सात लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही जामा सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को इलाज के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. इस मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गाड़ी पर सात बोलबम यात्री सवार थे, जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आईं हैं. जबकि चार लोग मामूली रूप से जख्मी हैं. गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया है. सभी श्रद्धालु बिहार के बेगूसराय जिला के रहनेवाले बताये जाते हैं. जो बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद तारापीठ जा रहे थे.